टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेते ही रविचंद्रन अश्विन ने अपने नाम किए ये पांच बड़े रिकॉर्ड्स

इंग्लैंड के ओपनर जैक क्रॉली रविचंद्रन अश्विन के 500वें टेस्ट शिकार बने।

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने की एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। इसी के साथ उन्होंने एक साथ 5 बड़े रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं।

अश्विन ने इस मुकाबले की दूसरी पारी में जैसे ही इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली का विकेट हासिल किया, वैसे ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए। अश्विन सहित 9 गेंदबाज अब तक यह कारनामा कर सके हैं, जबकि उनके अलावा सिर्फ एक ही भारतीय ऐसा कारनामा कर चुका हैं। यह भी बता दें कि, अश्विन का नाम भी उन 3 सक्रिय गेंदबाजों की सूची में शुमार हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की है। तो चलिए इस आर्टिकल में उन पांच बड़े रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं, जो अश्विन ने 500 विकेट हासिल करते हुए अपने नाम किए।

IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन ने अपने नाम किए ये पांच बड़े रिकॉर्ड्स:

1. टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बने अश्विन:

Anil Kumble, Ravichandran Ashwin. (Image Source: BCCI)

साल 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने जैसे ही राजकोट टेस्ट में अपना पहला विकेट लिया, वैसे ही टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 500 विकेट पूरे कर लिए। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। अश्विन के अलावा सिर्फ पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले (619 विकेट) ही यह कारनामा कर सके हैं।

2. टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने अश्विन:

Muttiah Muralitharan, Ravichandran Ashwin
Muttiah Muralitharan, Ravichandran Ashwin. (Image Source: Twitter)

राजकोट टेस्ट में 500 विकेट पूरे करते ही अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए। उन्होंने 98 मैचों में यह कारनामा किया है। अश्विन ने इस मामले में पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले (108 मैचों में) को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, इस मामले में पहले स्थान पर मुथैया मुरलीधरन (87 मैचों में) का नाम आता है।

3. टेस्ट क्रिकेट में 3000+ रन और 500 विकेट हासिल करने वाले इकलौते भारतीय:

Ravi Ashwin
Ravi Ashwin. (Image Source: ICC)

रविचंद्रन अश्विन भारत के इकलौते ऐसे गेंदबाज बन चुके हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 3000 से अधिक रन और 500 विकेट चटकाए हैं। उनके अलावा अब तक कोई भी भारतीय खिलाड़ी यह कारनामा नहीं कर सका है। अश्विन के नाम टेस्ट क्रिकेट में अब तक 98* मैचों में 3308* रन और 500* विकेट दर्ज हैं।

4. टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले 9वें गेंदबाज बने अश्विन:

रविचंद्रन अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले विश्व के 9वें गेंदबाज बन चुके हैं। इस सूची में अश्विन के अलावा, मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट), शेन वॉर्न (708 विकेट), जेम्स एंडरसन (696* विकेट), अनिल कुंबले (619 विकेट), स्टुअर्ट ब्रॉड (604 विकेट), ग्लेन मैक्ग्रा (563 विकेट), कर्टनी वॉल्श (519 विकेट) और नाथन लॉयन (517 विकेट) का नाम शामिल है।

5. टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले 5वें स्पिनर बने अश्विन:

Ravichandran Ashwin ने रचा इतिहास, दिग्गजों की सूची में मारी एंट्री

रविचंद्रन अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले विश्व के 5वें स्पिनर भी बन चुके हैं। इस सूची में अश्विन के अलावा, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट), ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (708 विकेट), भारत के अनिल कुंबले (619 विकेट) और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन (517 विकेट) का नाम शामिल है।

(नोट: यहां दिए गए सभी आंकड़े भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड का पहला विकेट गिरने तक के हैं।)

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *