टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

टी20 वर्ल्ड कप में अब तक सिर्फ एक बल्लेबाज ने 50 से ज्यादा छक्के लगाए हैं।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का नौवां संस्करण 2024 में वेस्टइंडीज और यूएई में आयोजित होने वाला है। 2007 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट के अब तक 8 संस्करण खेले जा चुके हैं, जिसमें दो-दो बार वेस्टइंडीज और इंग्लैंड चैंपियन बनी है, जबकि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया एक-एक बार चैंपियन बनी है। टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कई बल्लेबाजों ने बड़ी-बड़ी पारियां खेली है और खूब चौके-छक्के लगाए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है। वह टी20 विश्व कप इतिहास के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने 50 से ज्यादा छक्के लगाए हैं। इसके अलावा, रोहित शर्मा टी20 विश्व कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं। यहां हम आपको उन टॉप 10 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।

10. महेला जयवर्धने – 25 छक्के:

श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज महेला जयवर्धने टी20 विश्व कप 2014 की चैंपियन श्रीलंकाई टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वह टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आते हैं। जयवर्धने ने अपने करियर में कुल 31 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्होंने कुल 25 छक्के लगाए थे।

9. ड्वेन ब्रावो – 25 छक्के:

Dwayne Bravo
Dwayne Bravo (Image Source: Getty Image)

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो अक्सर निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन वह लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, वह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। ब्रावो ने अपने टी20 विश्व कप करियर में कुल 27 मुकाबले खेले थे, जिसकी 25 पारियों में उन्होंने 25 छक्के लगाए थे। बता दें कि, ब्रावो 2012 और 2016 की चैंपियन वेस्टइंडीज का हिस्सा भी रह चुके हैं।

8. विराट कोहली – 28 छक्के:

Virat Kohli, India, T20I 2024
Virat Kohli. (Image Source: BCCI)

भारत के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हालांकि, वह सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में छठे स्थान पर हैं। कोहली ने 2012 से लेकर 2022 तक कुल 27 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 25 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 28 छक्के लगाए हैं।

7. एबी डीविलियर्स – 30 छक्के:

AB de Villiers
AB de Villiers. (Image Source: Twitter)

मिस्टर 360 के नाम से मशहूर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में सातवें स्थान पर आते हैं। उन्होंने 2007 से लेकर 2016 तक कुल 30 टी20 विश्व कप मुकाबले खेले थे, जिसकी 29 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 30 छक्के लगाए थे।

6. डेविड वॉर्नर – 31 छक्के:

David Warner, AUS vs NZ, NZ vs AUS, IP 2024, David Warner Injury,
David Warner. (Image Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर 2024 में भी टी20 विश्व कप खेलते हुए दिखाई देंगे, जो उनके करियर का आखिरी टी20 विश्व कप भी होगा। उन्होंने 2009 से लेकर 2022 तक कुल 34 टी20 विश्व कप मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31 छक्के लगाए हैं। बता दें कि, वॉर्नर 2021 में टी20 विश्व कप चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम का भी हिस्सा थे।

5. शेन वॉटसन – 31 छक्के:

Shane Watson
Shane Watson. (Image Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन अपने करियर में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी किया करते थे। उन्होंने 2007 से लेकर 2016 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 24 मुकाबले खेले थे, जिसकी 22 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 31 छक्के लगाए थे। अपने समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में शुमार वॉटसन अपने करियर में कभी टी20 विश्व कप का खिताब नहीं जीत सके।

4. युवराज सिंह – 33 छक्के:

Yuvraj Singh
Yuvraj Singh. (Image Source: ICC)

भारत के पूर्व बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह अपने समय में सिक्सर किंग के नाम से जाने जाते थे। टी20 विश्व कप इतिहास में वह एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 2007 से लेकर 2016 तक के अपने टी20 विश्व कप करियर में 31 मुकाबले खेले थे, जिसकी 28 पारियों में उन्होंने 33 छक्के लगाए थे। बता दें कि, युवराज सिंह 2007 में चैंपियन भारतीय टीम का हिस्सा भी थे।

3. जोस बटलर – 33 छक्के:

Jos Buttler
Jos Buttler. (Image Source: ICC)

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के कप्तान एवं सलामी बल्लेबाज जोस बटलर टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर आते हैं। बटलर ने 2012 से लेकर 2022 तक के अपने टी20 विश्व कप करियर में कुल 27 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33 छक्के लगाए हैं।

2. रोहित शर्मा – 35 छक्के:

India T20I captain Rohit Sharma
Rohit Sharma. (Image Source: BCCI)

टी20 विश्व कप 2024 में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी और ओपनिंग करते हुए दिखेंगे। वह टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी हैं और साथ ही साथ उन्होंने सभी संस्करणों में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया है। रोहित ने अपने टी20 विश्व कप करियर में कुल 39 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 36 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुल 35 छक्के लगाए हैं। बता दें कि, रोहित शर्मा 2007 में चैंपियन भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

1. क्रिस गेल – 63 छक्के:

Chris Gayle
Chris Gayle. (Image Source: Getty Images)

आईसीसी टी20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड वेस्टइंडीज के पूर्व सलामी बल्लेबाज एवं यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने करियर में कुल 33 विश्व कप मुकाबले खेले थे, जिसकी 31 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 63 छक्के लगाए थे। बता दें कि, क्रिस गेल 2012 और 2016 में वेस्टइंडीज की चैंपियन टीम का हिस्सा भी थे।

For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table,  on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *